अपराध

खौफनाक : पनियरा में पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, जाने क्या है मामला

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : पनियरा थाना क्षेत्र के सतगुर गोलघर चौराहे के निवासी कमलेश निषाद(26) की बीते 22 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई। जांच में सामने आया की मृतक की पत्नी ममता(20) ने अपने प्रेमी प्रदीप(20) के साथ मिलकर उसकी निर्मम हत्या की थी। पुलिस ने 2 जून को पत्नी व प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

शराब के नशे में घर पहुंचा पति, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल लोहे के रॉड से गला दबाकर कर दी हत्या 

पुलिस के जांच में ये सामने आया की 22 मई को कमलेश शराब के नशे में घर पहुंचा। जिसके बाद पत्नी ममता ने अपने प्रेमी प्रदीप के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। पत्नी ममता ने पति के गले को लोहे की रॉड से दबाया और प्रेमी ने कमलेश का हाथ पकड़ लिया। जान निकलने के बाद पत्नी और प्रेमी ने हत्या आत्महत्या लगे इसके लिए पूरी कोशिश किए लेकिन पुलिस को दिए गए बयान में अंतर मिलने पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पत्नी व प्रेमी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। 

पिछले डेढ़ साल से संपर्क में थे ममता और प्रदीप 

पुलिस के मुताबिक पिछले डेढ़ साल से ममता का प्रेम संबंध कुआचाप निवासी प्रदीप से था। बताया जा रहा है की ममता के घरवाले दबाव में ममता की शादी कमलेश से कर दिया। शादी के बाद भी ममता अपने प्रेमी से मिलती रही। पत्नी के अवैध संबंध की बात पति कमलेश को पता चला तो दोनों के बीच आए दिन नोकझोक होने लगी। जिसके बाद ममता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रच अपने पति की हत्या कर दी। 
सदर क्षेत्राधिकारी अनुज सिंह ने बताया की 22 मई को पनियरा क्षेत्र के सतगुर गोलघर निवासी कमलेश(26) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई। सामने आया की कमलेश की हत्या हुई थी। कमलेश की हत्या उसकी पत्नी ममता ने अपने प्रेमी से मिलकर की थी। पीएम रिपोर्ट में भी मौत की वजह गला घुटने और सीने पर चोट के निशान मिले थे। इस मामले में दोनो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश